रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की. भाजयुमो के इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेता भी मौजूद रहे.bjym protest in raipur
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सभी ने कांग्रेस के खिलाफ राजधानी में आज हल्ला बोला. प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जेल में थोड़ी देर रखने के बाद सबको छोड़ दिया गया.इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से खास बातचीत की. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहाAjay Chandrakar targets CM Bhupesh Baghel
बीजेपी नेता अजय चंद्राकर से बातचीत सवाल: भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर में बेरोजगारी के मुद्दे पर जंगी प्रदर्शन कर रही है, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब: यह प्रदर्शन नहीं है. यह लाखों युवाओं का आक्रोश है, जिनको भूपेश बघेल ने ठगा है. भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र के 36 वादों में से एक वादा भी आज तक पूरा नहीं किया है. सरकार चाहे तो किसी भी मंच पर हमारे साथ घोषणा पत्र को लेकर बहस कर ले. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने बेरोजगारों को कहा आप जाकर गोबर बेचिए यही आपकी हैसियत है और यही हमारी नीति.
सवाल: क्या बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन को रोकने प्रशासन ने सीएम हाउस का घेराव किया?
जवाब:डरी हुई सरकार ऐसे बैरिकेडिंग कर कंटेनर रखती है. लोकतंत्र में प्रोटेस्ट करने का हक सबको है. हजारों की संख्या में युवा मौजूद हैं. लेकिन कोई कानून व्यवस्था हाथ में नहीं ले रहा, कहीं तोड़ फोड़ नहीं हो रही है. सरकार को किस बात का डर है. भूपेश बघेल आखिर किस बात से डर रहे हैं. भूपेश बघेल को तो अमित साहू, तेजस्वी सूर्या, डी पुरंदेश्वरी, रमन सिंह और अरुण साव को बातचीत करने के लिए बुलाना था.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पर BJYM का उग्र प्रदर्शन, रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड्स
सवाल: महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जल्द कांग्रेस भी दिल्ली में प्रदर्शन करने वाली है, इसको आप कैसे देखते हैं?
जवाब:भूपेश बघेल के खाते में सिर्फ और सिर्फ असफलता दर्ज है. कोई उपलब्धि दर्ज नहीं है, जिसको वह बता सके. भूपेश बघेल का सिर्फ एक ही एजेंडा है... हर बात पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाना और भारतीय जनता पार्टी जैसा करे उसको कॉपी करना. इस सरकार की मौलिकता खत्म हो चुकी है.
सवाल: क्या 2023 विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को भाजपा साधने की कोशिश कर रही है?
जवाब:आज राजधानी में जो युवा प्रदर्शन करने आए हैं. वह अनपढ़ युवा नहीं है. सभी पढ़े लिखे और समझदार हैं.आज वह सभी भूपेश बघेल से अपना हक मांगने आए हैं. युवा भाजपा ही नहीं बल्कि देश की फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन है. जो देश के निर्माण के लिए काम करती है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया. लेकिन जब हम विधानसभा में सवाल लगाते हैं, तो मुख्यमंत्री चुप हो जाते हैं. विधानसभा में इतना झूठ बोलने वाला कोई मुख्यमंत्री नहीं है."