चमोली (उत्तराखंड):सीमा सड़क संगठन ने अपने 64वें स्थापना दिवस के मौके पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांडुकेश्वर में भारत के प्रथम बीआरओ कैफे का उद्घाटन किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअली इस कैफे का शुभारंभ किया. बीआरओ का यह भारत का पहला रेस्टोरेंट है. बीआरओ देश के उन हिस्सो में कैफे तैयार कर रहा है जहां उनके प्रोजेक्ट गतिमान हैं. फिलहाल, देश में बीआरओ के द्वारा अपनी भूमि पर 75 कैफे तैयार करवाए जा रहे हैं, जिसमें पांडुकेश्वर स्थित कैफे तैयार हो चुका है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पुणे में मौजूद BRO स्कूल एंड सेंटर से इस कैफे का शुभारंभ किया.
दरअसल, सीमांत इलाकों में लगातार सेना और आम लोगों की आवाजाही को बढ़ाने को लेकर प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने ऋषिकेश-माणा हाईवे पर पांडुकेश्वर में बीआरओ कैफे खोला है. जोशीमठ में तैनात बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि 'एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान-2023' अभियान के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 'प्रोजेक्ट शिवालिक' के पहले चरण में इस कैफे को खोला है. ऋषिकेश-माणा हाइवे पर मौजूद ये कैफे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के अलावा पर्यटकों के राहत देने का काम करेगा.