रुद्रपुर :केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रारुद्रपुर पहुंची. यहां उनका कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जबकि, किसानों ने उनके रैली का विरोध भी किया. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की ओर से रक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. जिसका नतीजा है कि भारत हथियारों की सप्लाई करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर होकर विदेशों को हथियार सप्लाई करने वाला देश बन चुका है. पर्यटन की दिशा में वे जल्द ही कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है. आज भारत का नाम दुनिया में लोग गर्व से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें जो जिमेदारी सौंपी है, उसके पीछे सबसे बड़ा योगदान संसदीय क्षेत्र के लोगों का है.
ये भी पढ़ेंःगणेश जोशी के मेंढक वाले बयान पर बवाल, हरदा बोले- क्या प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े हैं?
यात्रा से पूर्व किसानों का विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा से पहले किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान काशीपुर रोड पर एकत्रित होकर हाथों में काले झंडे लेकर खड़े हो गए. किसानों की गिरफ्तारी को लेकर किसान और पुलिस प्रशासन की जमकर नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया. किसानों के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. जल्द ही वो किसानों के बीच भी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए पीएम मोदी की ओर से काफी काम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति पर करेंगे 11 बैठक, देखें कार्यक्रम
अफगानिस्तान-तालिबान पर बयान
अजय भट्ट ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है. इससे पहले सदन में उनकी ओर से बंगाली समाज के लोगों के प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान लिखे जाने को लेकर प्रश्न उठाया गया था. जिस पर उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटा दिया है. इसके लिए वो राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.