वाशिंगटन : विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से बताया गया कि बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में हैं. कोविड संक्रमित पाये जाने के बाद बंगा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. शुक्रवार को उनकी मुलाकात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी थी.
पढ़ें : World bank New Chief Ajay Banga: अजय बंगा से भारतीय कारोबारियों को ढेरों उम्मीदें, अब दिल्ली दौरे का बेसब्री से इंतज़ार
वह तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे पर है. यह अफ्रीका से शुरू हुआ था जो लैटिन अमेरिका, यूरोप होते हुए एशिया में खत्म होना है. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि उन्हें ए सिम्टोमेटिक कोरोना है. भारत में पिछले दो हफ्तों में इन्फ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं.
पढ़ें : World bank New Chief Ajay Banga: अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के नए चीफ, बाइडेन ने किया नामित
ट्रेजरी विभाग ने पहले बताया था कि भारत में रहते हुए 63 वर्षीय बंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम है. बंगा के उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद भारत ने बंगा को समर्थन देने की घोषणा की. भारत के अलावा बांग्लादेश, सीटी डी आइवर, कोलंबिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, घाना, इटली, जापान, केन्या, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य और अमेरिका ने भी उनके नाम का समर्थन किया है.
पढ़ें : Jayanti Chauhan : जानें कौन है जयंती चौहान, जिन्होंने Bisleri की कमान संभालने से किया इनकार
विभाग ने बताया कि अपने दौरे के दौरान अब तक बंगा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, स्टेक होल्डर, उद्योग जगत की हस्तियों और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, विकास विशेषज्ञों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और पूर्व सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की.
पढ़ें : Hurun Global Rich List : चीनियों को पीछे छोड़ ये भारतीय महिला बनीं दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन