दतिया/निवाड़ी। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ प्राइवेट जेट से दतिया पहुंचीं. ऐश्वर्या के दतिया आने की जानकारी लगते ही उनके फैन्स का हुजूम एयरस्ट्रीप पर उमड़ पड़ा. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन ने भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया.
ओरछा में मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेवलन की शूटिंग जारी. दतिया से ओरछा के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विशेष विमान से शाम 4 बजे दतिया पहुंची थीं और यहां से सड़क मार्ग से ओरछा के लिए रवाना हो गईं. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थी. पहले ऐश्वर्या राय मां पीतांबरा के दर्शन करने भी जाने वाले थी लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया.
शूटिंग के लिए लगाया गया है शानदार सेट. ओरछा में हो रही है मणिरत्नम की फिल्म की शूटिंग
निवाड़ी के ओरछा में ऐतिहासिक धरोहरों ने एक बार फिर देश के बड़े फिल्म मेकर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ओरछा में मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग जारी है. 500 करोड़ में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से ओरछा में जारी है.
अपने शूटिंग शेड्यूल के हिसाब से ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को विशेष विमान से दतिया पहुंचीं, और यहां से ओरछा के लिए रवाना हो गई.
किले पर की जा रही है शूटिंग. ओरछा में लगाए गए हैं फिल्म के सेट
ओरछा में फिल्म के सेट लगाए गए हैं. मणिरत्नम कीफिल्म पोन्नियिन सेलवन में साउथ सुपर स्टार विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा और प्रकाश राज हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी मणिरत्नम ओरछा में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. मणिरत्नम ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर रावण की भी शूटिंग ओरछा में की थी.