दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरटेल के निदेशक मंडल ने 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दी - भारती एयरटेल

भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दे दी है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया गया. इसमें राइट्स निर्गम के लिए 535 रुपये के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मूल्य को मंजूरी दी गई. इसमें 530 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है.

एयरटेल
एयरटेल

By

Published : Aug 29, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने रविवार को 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दे दी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है.

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया गया. इसमें राइट्स निर्गम के लिए 535 रुपये के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मूल्य को मंजूरी दी गई. इसमें 530 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है.

बीएसई को भेजी सूचना में एयरटेल ने कहा कि बोर्ड ने पात्र इक्विटी शेयरधारकों को पांच रुपये के अंकित मूल्य के शेयर रिकॉर्ड तिथि (बाद में अधिसूचित की जाएगी) पर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसका आकार 21,000 करोड़ रुपये तक होगा.

निर्गम मूल्य के भुगतान की शर्तों के तहत 25 प्रतिशत आवेदन के समय और शेष दो या अधिक कॉल्स में किया जाएगा. इसका निर्णय बोर्ड या बोर्ड की समिति द्वारा किया जाएगा.

पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा

निदेशक मंडल ने निदेशकों की विशेष समिति का गठन किया है, जो निर्गम की अन्य शर्तें मसलन निर्गम की अवधि तथा रिकॉर्ड तिथि आदि तय करेगी.

एयरटेल ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में उद्योग के परिदृश्य, कारोबारी वातावरण, कंपनी की वित्तीय और कारोबारी रणनीति पर भी विचार किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details