IGI एयरपोर्ट पर एरोप्लेन टो-ट्रैक्टर में लगी आग, एयरपोर्ट फायर सर्विस की टीम ने फौरन किया काबू - एयरपोर्ट फायर सर्विस
आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम प्लेन को खींचने वाले टो-ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. एयरपोर्ट फायर सर्विस की टीम ने पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के चोट लगने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्ली :आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम प्लेन को खींचने वाले टो-ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. एयरपोर्ट फायर सर्विस की टीम ने पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के चोट लगने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
शाम करीब 5.20 में रन-वे पर एयर इंडिया के विमानों को टो करने वाले एयर इंडिया सैट्स के एक ट्रैक्टर में अचानक से आगी. आग ट्रैक्टर में किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी थी. ट्रैक्टर से धुआं निकलता देखते ही चालक उसे विमानों से सुरक्षित दूरी पर ले गया.
फौरन कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गई. करीब 7 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. ट्रैक्टर में आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है.