देवनाहल्ली :कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा होते होते बचा. लैंडिंग के दौरान एक विमान का पिछला पहिया फट गया. गनीमत रही किविमान सुरक्षित लैंडिंग कर गई. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. बताया गया कि घटना मंगलवार को करीब सुबह साढ़े 11 बजे घटी. जानकारी के मुताबिक थाई एयरवेज का यह विमान बैंकॉक से आ रहा था.
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान फटा विमान का पहिया - विमान का पहिया फटा कर्नाटक
केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान एक विमान का पहिया फट गया. हालांकि, इससे विमान सुरक्षित लैंडिंग कर गया और उसमें बैठे यात्री भी सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें-जमशेदपुर एयरपोर्ट पर बिना पहिए लैंड हुआ ट्रेनी विमान, कोई हताहत नहीं
बताया जा रहा है कि थाई एयरवेज के विमान ने बैंकॉक से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी. मंगलवार रात करीब 11:30 बजे विमान बेंगुलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. लैंडिंग भी ठीक रही और विमान रनवे से हटकर पार्किंग एरिया में खड़ा हो गया.इस दौरान ग्राउंड स्टाफ विमान की फटे हुए पिछले पहिये पर नजर पड़ी. उसने इसकी जानकारी पायलट को दी. इसके बाद फ्लाइट को तुरंत रेस्क्यू वाली जगह पर ले जाया गया जहां टेकनिकल क्रू ने विमान की पूरी तरह जांच की. इसी फ्लाइट को कुछ घंटों बाद दोबारा बैंकॉक के लिए उड़ान भरना था. लेकिन पहिया फटने के कारण उड़ान में देरी हुई. थाई एयरवेज ने इस घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
TAGGED:
विमान का पहिया फटा कर्नाटक