अयोध्या : जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो अक्टूबर तक विमान संचालन की सभी आवश्यक कार्रवाई को पूरा कर नवंबर या दिसंबर से घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना है. अयोध्या एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट उड़ाने को लेकर विभिन्न एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, विस्तारा, इंडियन एयरलाइंस, एयर एशिया ने स्टाफ की भर्ती के लिए इंटरव्यू भी शुरू कर दिए हैं. घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया है कि इसी कैलेंडर वर्ष के अंतिम महीने में राम भक्तों को घरेलू उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी.
आसानी से उतरेंगे एयरक्राफ्ट :जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक, एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है. इसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेज–वन के रनवे का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण है. नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग के लिए कैट–वन एवं रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है. एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण है. एयरपोर्ट के संचालन के लिए आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है.