दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए विमान की खरीद के लिए टाटा की एयरबस से बातचीत - tata to buy new aircraft from air bus

टाटा एयरलाइंस एयरबस कंपनी से चौड़े विमान खरीदने की योजना बना रही है. दोनों कंपनियों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. एयरबस के आकार में चौड़े विमान ए-350 एक्सडब्ल्यूबी में ईंधन टैंक काफी बड़ा होता है, जिससे ये छोटे विमानों की तुलना में लंबी दूरी तय कर सकते हैं.

air india
एयर इंडिया

By

Published : Mar 21, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : यूरोप की विमान विनिर्माता एयरबस अपने चौड़े आकार के विमानों के खरीद समझौते को लेकर टाटा समूह और अन्य भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है. एयरबस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण एशिया) रेमी मेलार्ड ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. टाटा समूह चार भारतीय एयरलाइन का संचालन करता है, जिनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया शामिल हैं.

एयरबस के आकार में चौड़े विमान ए350एक्सडब्ल्यूबी में ईंधन टैंक काफी बड़ा होता है, जिससे ये छोटे विमानों की तुलना में लंबी दूरी तय कर सकते हैं. ए350एक्डब्ल्यूबी विमान सौदे के लिए क्या एयरबस टाटा और अन्य भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है, यह पूछे जाने पर मेलार्ड ने कहा कि सभी एयरलाइंस से बात चल रही है. एयर इंडिया के नए मालिक टाटा तो एयरबस के ग्राहक पहले से हैं. मेलार्ड ने कहा कि टाटा रक्षा कारोबार में भी एयरबस की साझेदार है.

आपको बता दें कि ए350 एक चौड़े आकार का विमान है, जबकि ए220 अपेक्षाकृत कम चौड़ाई वाला विमान होता है. चौड़े आकार वाले विमान लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. अभी भी एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में ही चौड़े आकार के विमान हैं. एयरबस ने अपने एक बयान में कहा कि वह हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले विंग्स इंडिया 2022 में ए220 विमान का एक स्केल मॉडल भी प्रदर्शित करेगी.

एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष रेमी मेलार्ड ने कहा कि ए350 सबसे कम ईंधन की खपत के साथ सबसे बड़ी रेंज क्षमता प्रदान करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय एयरलाइंस के लिए आकर्षक लंबी उड़ान खंड में यह बेहतरीन विकल्प है. मेलार्ड के अनुसार यह बाजार हिस्सेदारी हासिल करने तथा अपने परिचालन को लाभप्रद बनाने की पेशकश करता है.

उन्होंने कहा कि एयरबस का मानना है कि ए350 विमान लंबी दूरी की यात्रा के भविष्य को आकार देगा. मेलार्ड ने कहा कि हमें विंग्स इंडिया 2022 में ए350 विमान का प्रदर्शन करते हुए खुशी होगी.

ये भी पढे़ं :टाटा समूह का हुआ एयर इंडिया, जानिए पूरी प्रक्रिया

Last Updated : Mar 21, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details