मुंबई: विशालकाय विमान एयरबस बेलुगा बुधवार को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस कार्गो विमान को देखने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. व्हेल के आकार का यह विमान दुनिया में मौजूद सबसे बड़े विमानों में से एक है. विमान को इस तरह का आकार और रंग दिया गया है कि यह एक हंसती हुई व्हेल मछली सा दिखता है.
Airbus Beluga At Mumbai: एयरबस बेलुगा विमान पहली बार मुंबई पहुंचा, देखने उमड़ी भीड़ - Airbus Beluga at Mumbai Airport
विशालकाय विमान एयरबस बेलुगा पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा. इस कार्गो विमान से लग्जरी सामानों का आयात और निर्यात किया जाता है.
एयरबस बेलुगा मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा
यह कार्गो प्लेन एक बार में 47,000 किलो वजन उठा सकता है. एयरबस विमान का निर्माण करने वाली कंपनी फ्रांस की है, जिसका मुख्यालय नीदरलैंड में है. एयरबस ने 'बेलुगा' (A300-608ST) नामक कार्गो विमान 1995 में पहली बार लॉन्च किया था. जो विभिन्न आकारों की बड़ी वस्तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए व्हेल के आकार में एक सुपर ट्रांसपोर्टर है.
Last Updated : Nov 23, 2022, 5:20 PM IST