नई दिल्ली :एयर एशिया इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से प्रेरित लॉकडाउन के कारण दो महीने की उड़ान प्रतिबंध के दौरान रद्द की गई उड़ानों के 99% टिकटों के लिए रिफंड कर दिया है.
एयर एशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, 'एयर एशिया इंडिया ने 25 मार्च से 24 मई 2020 तक कोविद-19 लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई उड़ानों के कारण प्रभावित 2,40,000 से अधिक पीएनआर का 99% रिफंड कर दिया है.'
उन्होंने कहा, 'सभी रिफंड बुकिंग के मूल स्रोत पर संसाधित किए गए हैं - प्रत्यक्ष बुकिंग के लिए अतिथि का खाता या क्रेडिट कार्ड, या बिचौलियों के माध्यम से किए गए बुकिंग के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रैवल एजेंट.'
गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन ने भी 1,030 करोड़ रुपये के करीब रिफंड की प्रक्रिया की है, जो उसके कुल बकाया रिफंड राशि का लगभग 99.95% है.