नयी दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीनी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये गये जिसमेंं स्पेशल इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मामले पर पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने कहा कि एलएसी पर चीनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष ड्रोन से हवाई निगरानी बढ़ाई गई है. उन्होने बताया कि चीन ने एलएसी के पार सैनिकों के वार्षिक प्रशिक्षण में वृद्धि की है.
चीनी गतिविधियों के मद्देनजर भारत की सुरक्षा के लिए एलएसी पर सुरक्षा चौकसी महत्वपूर्ण है. सुरक्षा निगरानी को अत्यंत सुदृढ़ बनाने के लिए यहां कई कदम उठाये गये हैं. खासकर नये टेक्नोलॉजी के माध्यम से चौकसी बढ़ायी गयी है. इस संबंध में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने कहा कि एलएसी के दूसरी तरफ इनडेप्थ एरिया में चीनी गतिविधि बढ़ाई गयी है.
इसके मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन, यूएवी को शामिल किया है. साथ ही बेहतर निगरानी रडार, बेहतर संचार प्रणाली, बेहतर रात्रि दृष्टि क्षमता व अन्य उपायों के लिए विभिन्न इक्विपमेंटों का इस्तेमाल बढ़ाया गया है. उन्होने कहा कि चीन की ओर से एलएसी के करीब बुनियादी ढांचे को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा और इससे कभी-कभी समस्या होती है. यह एक रणनीति मॉडल के तहत किया जा रहा है.