एयरफोर्स के विमानों ने किया शौर्य का प्रदर्शन जयपुर.राजधानी जयपुर स्थित जल महल की पाल पर भारतीय वायु सेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को दूसरे दिन भी आसमान में कई तरह के हैरतअंगेज करतब देखने को मिले. एयर शो में शामिल विमानों ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में ताकत का प्रदर्शन किया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस एयर शो का समापन रविवार को होगा.
उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम की ओर से 9 हॉक एयरक्राफ्ट के जरिए हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. जयपुर में हो रहे एयर शो को देखने के लिए आमजन के साथ ही पायलट के परिजन भी पहुंचे थे. आसमान में एयरफोर्स के विमानों के हैरतअंगेज करतबों को देख मौके पर मौजूद लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाने के साथ ही जमकर तालियां बजाई.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, आसमान में एयरफोर्स के विमानों ने किया शौर्य का प्रदर्शन
लोगों को कर रहे जागरुकःवायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह एक प्रयास है. जल महल पर एयर शो में दिखाए गए विमान, फाइटर जेट का छोटा रूप है. उन्होंने कहा कि शो के माध्यम से दिखाया गया है कि किस तरह से चुनौतीपूर्ण फ्लाइंग एयर फोर्स करती है. अधिकारियों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी एयर शो देखें और समझें कि कैसे एयरफोर्स के विमान उड़ते हैं. वहीं, एयर शो में पहुंचे विमान पायलट के परिजनों ने कहा कि बच्चों को आसमान में फ्लाइट उड़ाते देखकर काफी गर्व महसूस हो रहा है. देश की सेवा करना बहुत गर्व की बात है. देश की रक्षा करने वालों पर सभी देशवासियों को गर्व होना चाहिए और बच्चों को देश की सेवा के लिए आगे भेजना चाहिए.
इसे भी पढ़ें -जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाक बॉर्डर के पास गरजा राफेल
1996 हुई थी सूर्य किरण की स्थापना -वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक 1996 में सूर्य किरण की स्थापना की गई थी. यह टीम इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है. इसमें पायलट के साथ ही फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें केवल 9 एक साथ उड़ान भरते हैं. यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इस टीम में केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही चुना जाता है.