दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित - air quality in delhi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 336 और नोएडा में 322 दर्ज किया किया गया.

air pollution
air pollution

By

Published : Jan 20, 2021, 4:06 PM IST

नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न शहरों में बुधवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही और गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 336 और नोएडा में 322 दर्ज किया किया गया.

वहीं बागपत में 308, बुलंदशहर में 348, हापुड़ में 122, फरीदाबाद में 265, गुरुग्राम में 235, आगरा में 320, बल्लभगढ़ में 170, भिवानी में 96, मेरठ में 340 दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता

उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई को बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है. दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और वजीरपुर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 365 और 357 दर्ज किया गया.

'हवा की गति से पड़ा फर्क'

प्रदूषण नियंत्रण समिति से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब धुंध की मात्रा में भी कमी आई है, जिससे प्रदूषण के ग्राफ में गिरावट आ रही है.

पढे़ं :-दिल्ली के प्रदूषण स्तर में दर्ज की गई मामूली बढ़त, 270 दर्ज हुआ AQI

कुछ दिनों पहले तक राजधानी दिल्ली में धुंध की मात्रा ज्यादा होती थी, जिससे प्रदूषण के कण धुंध में मिलकर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहे थे.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
शादीपुर 199
डीटीयू 330
आईटीओ 363
सीरीफोर्ट 320
आरके पुरम 348
आया नगर 218
लोधी रोड 259
नॉर्थ कैंपस 191
मथुरा रोड 283
एयरपोर्ट 160
नजफगढ़ 280
विवेक विहार 371
रोहिणी 322

ABOUT THE AUTHOR

...view details