एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित - air quality in delhi
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 336 और नोएडा में 322 दर्ज किया किया गया.
air pollution
By
Published : Jan 20, 2021, 4:06 PM IST
नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न शहरों में बुधवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही और गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 336 और नोएडा में 322 दर्ज किया किया गया.
वहीं बागपत में 308, बुलंदशहर में 348, हापुड़ में 122, फरीदाबाद में 265, गुरुग्राम में 235, आगरा में 320, बल्लभगढ़ में 170, भिवानी में 96, मेरठ में 340 दर्ज किया गया.
वायु गुणवत्ता
उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई को बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है. दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और वजीरपुर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 365 और 357 दर्ज किया गया.
'हवा की गति से पड़ा फर्क'
प्रदूषण नियंत्रण समिति से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब धुंध की मात्रा में भी कमी आई है, जिससे प्रदूषण के ग्राफ में गिरावट आ रही है.