नई दिल्ली : एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) अगले वायुसेना प्रमुख होंगे. चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे. जानकारी के मुताबिक भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एयर मार्शल वी आर चौधरी 30 सितंबर को आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद अगले वायुसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालेंगे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था.
उन्होंने वायु सेना अकादमी के डिप्टी कमांडेंट सहित कई अन्य पदों पर भी कार्य किया है. वह सहायक वायुसेनाध्यक्ष संचालन (वायु रक्षा) और सहायक वायु सेना प्रमुख (कार्मिक अधिकारी) रहे हैं.
लगभग 38 वर्षों के एक विशिष्ट करियर में चौधरी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं. वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं और पिछले 39 साल के कैरियर में कई कमान और स्टाफ नियुक्तियां कर चुके हैं. उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर परिचालन उड़ान सहित 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है.