दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, भदौरिया का लेंगे स्थान - Air Chief Marshal RKS Bhadauria

एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) अगले वायुसेना प्रमुख होंगे. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि एयर मार्शल वी आर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है.

VR Chaudhari new air marshal
VR Chaudhari new air marshal

By

Published : Sep 21, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:07 AM IST

नई दिल्ली : एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) अगले वायुसेना प्रमुख होंगे. चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे. जानकारी के मुताबिक भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एयर मार्शल वी आर चौधरी 30 सितंबर को आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद अगले वायुसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालेंगे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था.

उन्होंने वायु सेना अकादमी के डिप्टी कमांडेंट सहित कई अन्य पदों पर भी कार्य किया है. वह सहायक वायुसेनाध्यक्ष संचालन (वायु रक्षा) और सहायक वायु सेना प्रमुख (कार्मिक अधिकारी) रहे हैं.

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख (फोटो सौजन्य- पीआईबी)

लगभग 38 वर्षों के एक विशिष्ट करियर में चौधरी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं. वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं और पिछले 39 साल के कैरियर में कई कमान और स्टाफ नियुक्तियां कर चुके हैं. उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर परिचालन उड़ान सहित 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है.

वह एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान संभाली थी. एक एयर मार्शल के रूप में उन्होंने वायु सेना के उप प्रमुख का पद संभाला.

उन्होंने इससे पहले पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में कार्य किया है.जुलाई में उप प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले चौधरी ने पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया. एयर मार्शल वीआर चौधरी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं.

भावी वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी को मिले सम्मान

उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM).अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) विशिष्ट मेडल (VM) सम्मान मिल चुके हैं.

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details