भोपाल।भारत के एक और चीन आंखें गढ़ाए बैठा है तो दूसरी और पाकिस्तान साजिशें करता रहता है, ऐसे में इन दोनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेवा पूरी तरह से तैयार है. चीन की हरकतें किसी से छुपी नहीं है, वहीं पाकिस्तान भी सरहद पार से आतंकियों को भेजने और साजिश कर रहा है. ऐसे में हमारे देश की सेना इन्हें हर मोर्चे पर विसफल भी करती है, लेकिन हाल ही में चीन के साथ जिस तरह की स्थिति बनी हुई है और लगातार सीमा को लेकर विवाद भी सामने आता रहा है, ऐसे में अगर युद्ध होता है तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी? भोपाल में हुए एयर शो में वायु सेना के एयर मार्शल विभास पाण्डेय से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि "अगर युद्ध होता है तो वह युद्ध के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. चीन हो या पाकिस्तान, सबको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आइए जानते हैं एयर मार्शल विभास पाण्डेय और संवाददाता आदर्श चौरसिया की खास बातचीत-
आगामी दिनों में एमपी में बढ़ेगी एयर बेस की संख्या:मध्य प्रदेश में और एयर बेसकैम्प की संख्या बढ़ाई जाने पर भी एयर मार्शल का कहना है कि "आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में एयर बेस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, लेकिन इनकी संख्या कितनी होगी और उसकी लोकेशन क्या होगी, फिलहाल यह जानकारी अभी नहीं दी जाएगी. क्योंकि सेना के अपने नियम होते हैं." आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी ग्वालियर में ही सिर्फ 1 एयर बेस है, जहां से वायुसेना अपने विमान का संचालन करती है.