दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ETV Bharat पर एयर मार्शल का बड़ा बयान, बोले- चीन और पाकिस्तान से युद्ध की सूरत में भारत मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार - एयर शो के लिए इसलिए चुनी गई भोपाल लोकेशन

'चीन और पाकिस्तान से अगर युद्ध होता है तो हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा' यह कहना है एयर मार्शल विभास पाण्डेय का.. एयर मार्शल ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में और एयरबेस बनाए जाएंगे, लेकिन कहां और कितने.. इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. आइए जानते हैं हमारे संवाददाता आदर्श चौरसिया से एयर मार्शल ने और क्या-क्या बात की.

bhopal air show
भोपाल एयर शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 4:52 PM IST

चीन और पाकिस्तान से युद्ध करने के लिए भारत पूरी तरह तैयार

भोपाल।भारत के एक और चीन आंखें गढ़ाए बैठा है तो दूसरी और पाकिस्तान साजिशें करता रहता है, ऐसे में इन दोनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेवा पूरी तरह से तैयार है. चीन की हरकतें किसी से छुपी नहीं है, वहीं पाकिस्तान भी सरहद पार से आतंकियों को भेजने और साजिश कर रहा है. ऐसे में हमारे देश की सेना इन्हें हर मोर्चे पर विसफल भी करती है, लेकिन हाल ही में चीन के साथ जिस तरह की स्थिति बनी हुई है और लगातार सीमा को लेकर विवाद भी सामने आता रहा है, ऐसे में अगर युद्ध होता है तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी? भोपाल में हुए एयर शो में वायु सेना के एयर मार्शल विभास पाण्डेय से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि "अगर युद्ध होता है तो वह युद्ध के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. चीन हो या पाकिस्तान, सबको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आइए जानते हैं एयर मार्शल विभास पाण्डेय और संवाददाता आदर्श चौरसिया की खास बातचीत-

आगामी दिनों में एमपी में बढ़ेगी एयर बेस की संख्या:मध्य प्रदेश में और एयर बेसकैम्प की संख्या बढ़ाई जाने पर भी एयर मार्शल का कहना है कि "आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में एयर बेस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, लेकिन इनकी संख्या कितनी होगी और उसकी लोकेशन क्या होगी, फिलहाल यह जानकारी अभी नहीं दी जाएगी. क्योंकि सेना के अपने नियम होते हैं." आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी ग्वालियर में ही सिर्फ 1 एयर बेस है, जहां से वायुसेना अपने विमान का संचालन करती है.

एयर शो के लिए इसलिए चुनी गई भोपाल लोकेशन:वहीं एयर शो को लेकर एयर मार्शल का कहना था कि "भोपाल के वातावरण और यहां की लोकेशन को देखकर ही इस जगह को भारतीय सेना ने चुना था, यहां पर हर तरह से खूबसूरती है और यहां पर पानी के ऊपर आसानी से इस शो का नजारा आसपास लोग देख पाते इसलिए यह जगह चुनी गई."

Read More:

एमपी के युवाओं का सेना के प्रति लगाव:एयर मार्शल ने विमानों के बारे में भी बताया कि "इस एयर शो में तेजस, जैगवार, मिराज, सूर्य किरण आदि तमाम विमान ने शिरकत की थी और अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया था." एयर मार्शल खुद जबलपुर के ही रहने वाले हैं, उनका कहना है कि "मध्य प्रदेश के युवाओं में सेना के प्रति काफी लगाव है और यहां पर संचालित कई सेना से जुड़े स्कूलों से अच्छे कैडेट्स निकलकर आ रहे हैं, जिनमें और भी सुविधाओं का इजाफा आने वाले समय में किया जाएगा."

Last Updated : Sep 30, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details