नई दिल्ली : एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर (Air Marshal Sadhna Saxena Nair) ने सोमवार को एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के साथ अस्पताल सेवा महानिदेशक (सशस्त्र बल) का पदभार संभाला. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि वह यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर पहले बेंगलुरु स्थित भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रशिक्षण कमान में प्रधान चिकित्सा अधिकारी थीं. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह एयर मार्शल बनने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. उनसे पहले एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय (सेवानिवृत्त) को यह गौरव हासिल हुआ था.
साधना सक्सेना नायर एयर मार्शल के.पी. नायर (सेवानिवृत्त) की पत्नी हैं. नायर भारतीय वायुसेना के पहले और एकमात्र एयर मार्शल दंपति हैं. उन्हें भारतीय वायुसेना के डॉक्टरों की बेटी और बहन तथा भारतीय वायुसेना के फायटर पायलटों की पत्नी और मां होने का अनूठा गौरव भी प्राप्त है. उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा की है. भारतीय वायुसेना ने कहा कि उन्होंने पुणे स्थित आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और दिसंबर 1985 में बल में नियुक्त हुईं.