दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air Force Station Jammu: एयर मार्शल के अनंतरामन ने वायु सेना स्टेशन जम्मू का किया दौरा - एयर ऑफिसर एयर मार्शल के अनंतरामन

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रशासन के प्रभारी एयर ऑफिसर एयर मार्शल के अनंतरामन ने रविवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन का दौरा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 10:35 PM IST

जम्मू: एयर मार्शल के अनंतरामन के साथ वायु सेना मुख्यालय में शिक्षा निदेशक (स्कूल) और मुख्यालय डब्ल्यूएसी के उप कमान शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे. एओसी जम्मू और प्रमुख अधिकारियों द्वारा एयर मार्शल की अगवानी की गई. आगमन पर, उन्हें ऑपरेशन और एडमिन के बुनियादी ढांचे और स्टेशन की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने वायु सेना स्कूल का भी दौरा किया, जो अत्याधुनिक वाई-फाई-सक्षम परिसर के साथ विकसित हुआ है.

उन्होंने शिक्षकों और 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स के साथ उनके माता-पिता से बातचीत की और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की. अपने दौरे के दौरान उन्होंने चल रहे विभिन्न कार्य स्थलों का भी दौरा किया और बेस के युवा अधिकारियों से बातचीत की.

एयर मार्शल ने स्टेशन के संचालन और सुरक्षा उन्मुखीकरण की सराहना की और नए मानदंड स्थापित करने के लिए टीम की सराहना की.

आपको बता दें कि जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 मई से श्रीनगर में होने जा रही है. बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नौसेना कमांडो द्वारा पिछले सप्ताह से डल झील में एक सुरक्षा अभ्यास किया गया है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशिष्ट आतंकवाद विरोधी इकाई, विशेष अभियान समूह के सदस्यों को भी तैनात किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में होने वाले G20 बैठक से पहले पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. सभी जिले के निकास और प्रवेश मार्गों पर विशेष सीमा जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Satya Pal Malik Big Allegation: पुलवामा मामले की जांच होती तो गृहमंत्री का इस्तीफा होता- सत्यपाल मलिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details