दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AI To Operate Ferry Flight : एअर इंडिया भेजेगी स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए विशेष उड़ान

विमान बोइंग 777-300 को बुधवार को इंजन से तेल का रिसाव होने की वजह से स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया था. ऐसे में स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लेने विशेष विमान भेजा जाएगा (AI To Operate Ferry Flight).

AI To Operate Ferry Flight
स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए विशेष उड़ान

By

Published : Feb 23, 2023, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: एअर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि नेवॉर्क से आने वाली उड़ान बुधवार को स्वीडन की राजधानी मोड़े जाने की वजह से वहां फंसे यात्रियों को लाने के लिए वह विशेष उड़ान का परिचालन स्टॉकहोम के लिए करेगी.

उल्लेखनीय है कि नेवार्क से दिल्ली आ रहे विमान बोइंग 777-300 को बुधवार को इंजन से तेल का रिसाव होने की वजह से स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया था.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए बोइंग 777 विमान को अपराह्न करीब दो बजे मुंबई से रवाना किया जाएगा और वह भारतीय समयानुसार रात 11 बजे स्टॉकहोम पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि विशेष विमान स्टॉकहोम से भारतीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे उड़ान भरेगा और शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार आठ बजे दिल्ली पहुंचेगा.

नेवार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में आठ नवजात शिशुओं सहित 292 यात्री, चालक दल के 15 सदस्य और चार पायलट सवार थे. विमान की आपात लैंडिंग स्टॉकहोम के अर्लांडा हवाई अड्डे पर कराई गई. विमान सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतरा था.

बुधवार देर रात एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि विमानन कंपनी स्वीडिश अधिकारियों से कुछ यात्रियों के लिए आव्रजन मंजूरी देने को लेकर चर्चा कर रही है जो अबतक हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं.

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव हो रहा था जिसकी वजह से उसे बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि बाद में विमान ने स्टॉकहोम में आपात लैंडिंग की.

पढ़ें- AI New York Delhi flight diverted : एअर इंडिया का न्यूयार्क से दिल्ली आ रहा विमान लंदन डायवर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details