अमृतसर :एयर इंडिया अमृतसर हवाई अड्डे से रोम और हजूर साहिब नांदेड़ की दो मुख्य उड़ानों की बुकिंग रद्द करने की तैयारी में है. अमृतसर से हजूर साहब नांदेड़ और रोम की बुकिंग भी 1 नवंबर से एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी.
बता दें, एक प्रेस नोट जारी करते हुए अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला (Global Convener of FlyAmritsar Initiative Sameep Singh Gumtala) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी जंगीर (Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur) को ध्यान दिलाते कहा कि उन्होंने इस मसले को पीएम मोदी (PM Modi) व शहरी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister of Civil Aviation, Jyotiraditya Scindia) के सामने लाने की अपील की है.