दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Aero India Show : एचएएल की एयरक्राफ्ट से हटाई गई भगवान हनुमान की स्टिकर

एयरो इंडिया 2023 के दौरान बजरंगबली के एक स्टिकर को लेकर विवाद हो गया है. यह स्टिकर एचएएल के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान एचएलएफटी-42 पर लगाया गया था. विवाद के बाद इस स्टिकर को हटा लिया गया है.

air india
एयर इंडिया

By

Published : Feb 14, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 5:02 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर शो चल रहा है. इस शो के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यह विवाद एचएएल से जुड़ा है. एक दिन पहले इस शो की शुरुआत हुई थी. इस शो के दौरान एचएएल ने अपने एक एयरक्राफ्ट एचएलएफटी-42 का प्रदर्शन किया था. इसके टेल पर बजरंगबली की एक स्टिकर सटी हुई थी. कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जता दी, इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बहस हुई. आज इस विवाद पर पर्दा डालने के लिए एचएएल ने इस एयरक्राफ्ट के टेल से उस स्टिकर को हटा लिया. इस स्टिकर के आगे लिखा था- स्टॉर्म इज कमिंग.

एयर शो की शुरुआत सोमवार को हुई थी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. स्टिकर को लेकर जैसे विवाद हुआ, एचएएल के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण भी जारी किया. कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारा उद्देश्य कुछ और था. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट की खासियत को इसके जरिए प्रदर्शित कर रहे थे. लेकिन अब इस स्टिकर को हटा लिया गया है, इसलिए यह विवाद खत्म हो गया है.

एक दिन पहले एयरो शो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर एयरो शो से संबंधित कई वीडियो अपलोड किए गए थे. इसमें प्रदर्शनी के दौरान जो भी करतब दिखाए गए थे, उससे जुड़े हुए वीडियो थे. हैरतंगेज प्रदर्शनों ने सबका मन मोह लिया था. यह प्रदर्शनी अभी तीन दिन और चलनी है.

इस प्रदर्शनी में सुखोई 30, तेजस, ध्रुव हेलिकॉप्टर ने सबको प्रभावित किया. तेजस को लेकर तो दूसरे देशों से ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. पीएम ने खुद कहा भी कि वे भारत को डिफेंस के क्षेत्र में मजूबत कर रहे हैं ताकि रक्षा सामाग्री का निर्यात बढ़ सके.

ये भी पढ़ें :IT Raid At BBC Office : कांग्रेस ने कहा-आलोचना से डरी सरकार, भाजपा ने याद दिलाया इंदिरा का कार्यकाल

Last Updated : Feb 14, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details