बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर शो चल रहा है. इस शो के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यह विवाद एचएएल से जुड़ा है. एक दिन पहले इस शो की शुरुआत हुई थी. इस शो के दौरान एचएएल ने अपने एक एयरक्राफ्ट एचएलएफटी-42 का प्रदर्शन किया था. इसके टेल पर बजरंगबली की एक स्टिकर सटी हुई थी. कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जता दी, इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बहस हुई. आज इस विवाद पर पर्दा डालने के लिए एचएएल ने इस एयरक्राफ्ट के टेल से उस स्टिकर को हटा लिया. इस स्टिकर के आगे लिखा था- स्टॉर्म इज कमिंग.
एयर शो की शुरुआत सोमवार को हुई थी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. स्टिकर को लेकर जैसे विवाद हुआ, एचएएल के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण भी जारी किया. कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारा उद्देश्य कुछ और था. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट की खासियत को इसके जरिए प्रदर्शित कर रहे थे. लेकिन अब इस स्टिकर को हटा लिया गया है, इसलिए यह विवाद खत्म हो गया है.