नई दिल्ली :एअर इंडिया के पायलट यूनियन ने एक बार फिर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में एअर इंडिया के पायलटों और उसकी सहायक कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर वेतन कटौती की समीक्षा करने के लिए एक तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को संयुक्त पत्र में भारतीय पायलट गिल्ड और भारतीय वाणिज्यिक पायलट एसोसिएशन ने कहा कि हमारे कई सदस्य पायलटों ने हमें इस बात से अवगत कराया है कि वह इस तरह से तनाव में हैं. वह अपने बच्चों की शिक्षा और बीमार बुजुर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
पत्र में कहा गया है कि एअर इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के पायलटों के लिए बड़े पैमाने पर वेतन में कटौती की समीक्षा करने का यह समय है.