दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AI New York Delhi flight diverted : एअर इंडिया का न्यूयार्क से दिल्ली आ रहा विमान लंदन डायवर्ट - विमान मेडिकल इमरजेंसी

न्यूयार्क से दिल्ली आ रहा एअर इंडिया का विमान मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के कारण लंदन डायवर्ट किया गया. जिस यात्री की तबीयत खराब है उसे उतारने के बाद विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा (AI New York Delhi flight diverted).

AI New York Delhi flight diverted
एअर इंडिया

By

Published : Feb 20, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्ली : न्यूयार्क से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति (medical emergency) के कारण सोमवार को लंदन की ओर मोड़ दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी (AI New York Delhi flight diverted).

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान को बोइंग 777-337 (ईआर) विमान से संचालित किया जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि उड़ान में चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण विमान को लंदन की ओर मोड़ दिया गया.

अधिकारी ने बताया कि संबंधित यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. मेडिकल इमरजेंसी के बारे में विवरण तुरंत पता नहीं चल सका. विमान के एक पायलट के अनुसार, दिल्ली पहुंचने में कम से कम 6-7 घंटे की देरी होने की संभावना है.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली से देवगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया था. बाद में विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई क्योंकि धमकी भरी कॉल अफवाह निकली. जनवरी के मध्य में इसी तरह की एक घटना में, मदुरै-दिल्ली इंडिगो की एक उड़ान को एक यात्री की चिकित्सा आपात स्थिति के बाद इंदौर हवाई अड्डे पर मोड़ दिया गया था.

एअर इंडिया ने तिरुवनंतपुरम-मुंबई उड़ान सेवा शुरू की :उधर, एअर इंडिया ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की है. तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने यह जानकारी दी. टीआईएएल द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, यह उड़ान सेवा एयरलाइन कंपनी की इस क्षेत्र में दूसरी दैनिक सेवा है. टीआईएएल के अनुसार, नई उड़ान एआई 657 मुंबई से तड़के 5.40 बजे उड़ान भरेगी और तिरुवनंतपुरम सुबह 7.55 पर पहुंचेगी.

वापसी की उड़ान एआई 658 तिरुवनंतपुरम से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरेगी और मुंबई सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी. एयरलाइन ने बताया, विमान में बिजनेस श्रेणी समेत 122 सीटें होंगी. तिरुवनंतपुरम-मुंबई मार्ग पर यह चौथी दैनिक उड़ान है. एयर इंडिया के अलावा इंडिगो भी इसी मार्ग पर दो दैनिक उड़ानें संचालित करती है.

पढ़ें- SpiceJet Flight Returns : मुंबई-कांडला स्पाइसजेट फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस लौटा विमान

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details