दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी, एयर इंडिया हैदराबाद-दुबई फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया - मुंबई डायवर्ट

हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी से एयर इंडिया हैदराबाद-दुबई की फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया.

Air India
एयर इंडिया

By

Published : Dec 17, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : हाइड्रोलिक सिस्टम के खराब होने के कारण एयर इंडिया हैदराबाद-दुबई की फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया है. बताया जाता है कि एयर इंडिया के A320 विमान VT-EXV परिचालन AI-951 को हाइड्रोलिक सिस्टम के नुकसान की वजह से मुंबई की ओर मोड़ दिया गया है. विमान में 143 यात्री सवार थे. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई से 110 से अधिक यात्रियों को लेकर चली एयर इंडिया की एक उड़ान (एआई 581) एक तकनीकी समस्या के कारण अपने टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही मुंबई लौट आई थी.

20 नवंबर को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. हालांकि, पूरी जांच के बाद फ्लाइट को टेक ऑफ के लिए फिर से तैयार किया गया और फ्लाइट कालीकट के लिए रवाना हुई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई कालीकट सेक्टर पर परिचालन करने वाला एआई 581, तकनीकी समस्या के कारण सुबह 6.13 बजे टेकऑफ के बाद 6.25 बजे वापस आया. इंजीनियरिंग जांच के बाद, विमान ने फिर से उड़ान भरी. प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान यात्रियों को लगभग 3 घंटे की देरी हुई. प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, इसलिए विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी तरह से जांच की गई.

पढ़ें: कर्नाटक: ऑटोरिक्शा में विस्फोट को पुलिस ने बताया आतंकी घटना

Last Updated : Dec 18, 2022, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details