मुंबई:नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आ गई. उसके बाद फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने दी है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी वाहक ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान AI173 को मंगलवार को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान के लिए डायवर्ट किया गया था. बोइंग 777-200 LR विमान 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर सुरक्षित उतरा.
दरअसल, बोइंग 777-200 LR विमान के इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को मगदान की ओर मोड़ दिया गया था. जहां पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मगदान रूस (GDX) से सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) के लिए भेजा गया है.