दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air India Peeing Case: उड़ान में यूरीन के एक और मामले में एयर इंडिया पर लगा 10 लाख का जुर्माना - Air India fined 10 lakhs

नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया एयरलाइन कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए ने यह जुर्माना इसलिए लगाया है क्योंकि एयरलाइन कंपनी ने विमान में यूरीन कांड की जानकारी नहीं दी थी.

Air India Peeing Case
एयर इंडिया पेशाब मामला

By

Published : Jan 24, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने पिछले महीने एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब बर्ताव की घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एयरलाइन कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गत छह दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब आचरण की दो घटनाएं प्रकाश में आई हैं.

लेकिन समय पर इन घटनाओं की जानकारी नहीं देने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. इस उड़ान में सवार एक यात्री नशे की स्थिति में शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया गया था. उसी उड़ान में एक अन्य यात्री ने बगल की खाली सीट पर रखे कंबल पर कथित तौर पर यूरीन कर दिया था. उस समय बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री शौचालय गई हुई थी.

टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया पर एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार डीजीसीए ने जुर्माना लगाया है. पिछले हफ्ते भी विमानन नियामक ने एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के महिला सहयात्री पर नशे की हालत में यूरीन करने की घटना में उस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

पढ़ें:Misbehaving With SpiceJet Air Hostess : दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की उड़ान में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक गिरफ्तार

इस तरह पिछले कुछ महीनों में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान यूरीन करने की यह दूसरी घटना सामने आई है. इन दोनों ही मामलों में एयर इंडिया की तरफ से डीजीसीए को समय पर जानकारी नहीं दिए जाने की बात सामने आई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 24, 2023, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details