अमरावती :आंध्र प्रदेश के गन्नवरम में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय विमान इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
एयरपोर्ट के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि चालक दल सहित विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गन्नावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था. यह फ्लाइट तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी.
उन्होंने कहा कि कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे.