दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air India express seeks help from ATC: दुबई से आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महसूस हुई गड़बड़ी, एटीसी से मांगी मदद - एअर इंडिया फ्लाइट ने एटीसी से मांगी मदद

केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में पायलट को गड़बड़ी महसूस होने पर हवाई नियंत्रण कक्ष से मदद मांगी गई. हालांकि, विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इसमें किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Etv BharatAir India Express flight coming from Dubai sought help from ATC while landing
Etv Bhदुबई से आ रही एअर इंडिया फ्लाइट ने उतरते समय एटीसी से मांगी मददarat

By

Published : Feb 19, 2023, 12:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम: एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रही उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब पायलट ने विमान में कुछ गड़बड़ी महसूस की. पायलट ने आनन-फानन में हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से संपर्क साधा और मदद मांगी. हालांकि, विमान को सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतार लिया गया. इस बीच यात्रियों को भी विमान से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित पहुंचा दिया गया.

जानकारी के अनुसार विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इसे एक ओर ले जाया गया. यहां पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विमान में 148 यात्री सवार थे. सभी यात्री उतरने के बाद राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि कई यात्री इस दौरान घबरा गए थे. क्योंकि हाल के दिनों में विमान से जुड़े कई बड़े हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.

बताया जाता है कि पायलट को विमान के उतारने के दौरान कुछ असहज महसूस हुआ. फिर पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर मदद मांगी. विमान अपने निधारित समय पर 6 बजकर 30 मिनट पर दुबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी. विमान के उतारने के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. पायलट की ओर से आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई. बताया जाता है कि विमान आईएक्स 540 के उतरने के बाद इसकी सघन जांच की गई. इस दौरान विमान के आगे के पहिये का ऊपरी हिस्सा घिस गया था. हालांकि यह कोई गंभीर स्थिति नहीं थी.

ये भी पढ़ें- Air India Expansion: एयर इंडिया नए रूटों पर भरेगा उड़ान, कई नॉन स्टॉप फ्लाइट्स की होगी शुरुआत

बता दें कि इससे पहले एअर इंडिया एयरलाइंस की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. जानकारी के अनुसार इस घटना में विमान में ईंधन कम हो गया था. जब ये हदसा हुआ उस समय विमान चेन्नई एयर रूट से गुजर रहा था. इस बीच दिल्ली कंट्रोल रूम ने चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए कहा. घटना के समय विमान में 227 यात्री सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details