बेंगलुरु :एअर इंडिया की चार महिला पायलटों ने जोया अग्रवाल के नेतृत्व में 16 हजार किलोमीटर की नार्थ पोल से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया. सभी महिला पायलट टीम के साथ एअर इंडिया की सबसे लंबी सीधी रूट की फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
टीम की लीडर जोया अग्रवाल ने कहा कि आज हम सब ने न केवल उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरी, बल्कि सभी महिला पायलटों के साथ विश्व इतिहास रचा. इस मार्ग से यात्रा करने के चलते हमने 10 टन ईंधन की बचत की. कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तनमई, कैप्टन आकांक्षा सोनवरे और कैप्टन शिवानी मन्हास चालक दल की सदस्य हैं.
सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरु उड़ान का संचालन करने वाले चार पायलटों में से एक शिवानी ने कहा, यह एक रोमांचक अनुभव था क्योंकि यह पहले कभी नहीं किया गया था. पहुंचने में लगभग 17 घंटे लग गए.