अनंतपुर :आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण अब तक 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. इनमें से कडप्पा जिले के राजमपेट में बारिश की चपेट में आई एक बस में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों में एक अनंतपुर व दूसरे छोटूर के रहने वाले हैं.
अनंतपुर जिला डीके पल्ली मंडल वेल्डुरथी में 2 यात्रियों को लेकर एक कार चित्रावती नदी में फंस गई. कार को बचाने के लिए एक प्रोक्लेनर वहां गया. प्रोक्लेनर ने कार को बाहर निकाला और वे 2 लोग जो कार में हैं, प्रोक्लेनर के पास पहुंचे. उस समय प्रोक्लेनर में 11 लोग सवार थे. राज्य आपदा प्रबंधन टीम ने उन 11 सदस्यों को बचाने की कोशिश की.