दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायुसेना के मल्टीपर्पज विमान एएन 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर की सफल लैंडिंग और टेकऑफ - Uttarkashi Chinyalisaur Airport

वायुसेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन- 32 (Uttarkashi Air Force Aircraft AN 32) ने चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ किया. एयरक्राफ्ट पहली बार ग्वालियर एयरबेस से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट (Uttarkashi Chinyalisaur Airport) पर रूटीन अभ्यास के लिए आया है. वहीं कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड़ में ही रुकी हुई है.

chinyalisaur airport
वायुसेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन 32

By

Published : Jul 16, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 7:15 PM IST

उत्तरकाशी: वायुसेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन-32 (Uttarkashi Air Force Aircraft AN 32) ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर तीन बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया. एयरक्राफ्ट पहली बार ग्वालियर एयरबेस से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट (Uttarkashi Chinyalisaur Airport) पर रूटीन अभ्यास के लिए आया है.

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना के बरेली एयरबेस से हेलीकॉप्टर से दो सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम आयी और उसके बाद ग्वालियर एयरबेस से एयरक्राफ्ट एएन 32 ने लैंडिंग की. एयरक्राफ्ट ने आकाश में चक्कर लगाये और एयरपोर्ट पर तीन बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास कर वापस ग्वालियर एयरबेस लौटा. एयरक्राफ्ट का यह अभ्यास आज से तीन दिन तक चलेगा. कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड़ में ही रुकी हुई है.

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना के विमान ने किया रूटीन अभ्यास.
पढ़ें- उत्तराखंड के कई हेलीपैड को टेकओवर कर सकती है वायुसेनाएयरफोर्स के भारी विमान अभी तक इलाहाबाद और आगरा से लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करने कई बार आ चुके हैं. लेकिन ग्वालियर एयरबेस से पहली बार आया है. चीन सीमा के करीब बने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा को एयरफोर्स काफी मुफीद मानती है. वायुसेना उत्तराखंड सरकार से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एयरबेस बनाने के लिए विस्तारीकरण की मांग कर रही है.
Last Updated : Jul 16, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details