चंडीगढ़: आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही (Air Force day 2022) है. चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में समारोह चल रहा है. इंडियन एयरफोर्स डे (Indian Air Force Day) पर परेड सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद फ्लाई पास्ट और एयर शो होगा. इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकरत करेंगी उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
एयर शो में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह (defense minister rajnath singh) चंडीगढ़ दोपहर 1.45 बजे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2.15 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू (president draupadi murmu) एयर शो में शामिल होने के लिए सुखना लेक पहुंचेंगी. एयर शो दोपहर 2:45 बजे शुरू होगा. चंडीगढ़ में एयर शो का कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा. जिसमें वायु सेना के 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. एयर शो के दौरान 9 विमानों को स्टैंड बाय रखा जाएगा. कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुखना लेक पर आसमान में उड़ान भरेंगे.
इस दौरान वायु सैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा. वायुसेना अध्यक्ष इस दौरान वायु सेना की कॉम्बैट यूनिफॉर्म भी जारी करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 अक्टूबर को भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगी. 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति ने सचिवालय भवन का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सुबह 10:45 बजे राष्ट्रपति पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पैक जाएंगी. 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौटेंगी.
भारतीय वायुसेना दिवस कार्यक्रम:सुबह 9:30 बजे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का आगमन होगा. उन्हें जनरल सैल्यूट दिया जाएगा. उसी वक्त 3 Mi-17 V5 उड़ान भरते हुए डायस के सामने से गुजरेंगे.
- सुबह 9:31 बजे वायुसेना प्रमुख परेड का निरीक्षण करेंगे और 9:36 पर परेड शुरू होगी.
- सुबह 9.38 पर रुद्र फार्मेशन में ALH Mk IVhrs, उड़ान भरेंगे.
- सुबह 9.45 से 9.54 के बीच वायुसेना प्रमुख का संबोधन होगा. जिसके बाद राष्ट्रगान होगा.
- सुबह 10 से 10.12 के बीच मकैनिकल ट्रांसपोर्ट टीम कम समय में एक गाड़ी को खोलने और फिर से जोड़ने का कारनामा दिखाएगी.
- इसके बाद एयर वॉरियर ड्रिल टीम अपनी ड्रिल पेश करेगी.
- सुबह 10.29 से 10.33 के बीच वायुसेना प्रमुख भारतीय वायुसेना के नई कांबेट यूनिफॉर्म को लॉन्च करेंगे.
वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट:राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू इस फ़्लाइ पास्ट की मुख्य अतिथि होंगी. इस दौरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना दिवस पर इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. 09 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है. इनमें रफाल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएस) प्रचंड भी हिस्सा लेंगे.