रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम बदल रहा है. सुबह धाम में धूप खिल रही है तो अचानक से मौसम बदलने के बाद बर्फबारी शुरू हो रही है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग से सुबह नौ बजे तक पांच से सात हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया.
पुनर्निर्माण सामग्री लेकर वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर पहुंचा केदारनाथ, मौसम साफ होते ही यात्री धाम हुए रवाना
मौसम साफ रहने पर पुनर्निर्माण सामग्री को लेकर वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंचा. वहीं सोनप्रयाग व गौरीकुंड से सुबह नौ बजे तक पांच से सात हजार यात्रियों को बाबा केदारनाथ धाम भेजा गया. वहीं बर्फबारी ने श्रद्धालुओं की परेशानियों को बढ़ा दी हैं.
सोनप्रयाग में सुबह से ही केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग गई. मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह केदारनाथ धाम में वायुसेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक भी पहुंचा. केदारनाथ धाम में इस बार बर्फबारी एक नया रिकॉर्ड बना रही है. मार्च महीने से लगातार हो रही बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को भी केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण पुलिस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई. मंगलवार सुबह धाम में मौसम साफ हो गया.
पढ़ें-गंगोत्री धाम में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा, देखें वीडियो
मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग से लगभग पांच से सात हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा पर भेजा गया. धाम में आज सुबह वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर पुनर्निर्माण सामग्री को लेकर भी केदारनाथ पहुंचा. केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं. लेकिन मौसम की बेरुखी से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि सुबह नौ बजे बाद निचले क्षेत्रों में मौसम खराब हो गया था और बारिश शुरू हो गई थी. मौसम विभाग ने आज भी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है.