नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख आरकेएस भदौरिया (R K S Bhadauria) इन दिनों द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा के लिए इजराइल में हैं. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को ट्वीट किया कि सामरिक भागीदारों के रूप में, भारत और इजराइल के बीच मजबूत एवं बहु-आयामी संबंध हैं, जिसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ, रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान है.
दोनों पक्ष दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गहराई और दायरे में वृद्धि पर चर्चा करेंगे. उसने कहा कि इजराइल के वायुसेना (Israel's Air Force) प्रमुख मेजर जनरल अमीकम नॉर्किन (Major General Amikam Norkin) के निमंत्रण पर भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया आधिकारिक दौर पर तीन अगस्त को इजराइल पहुंचे.