श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को वायु सेना के एयरक्राफ्ट्स ने आसमान में अपने करतब दिखाए, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. करीबन 1 घंटे तक वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने आसमान में तरह-तरह की कलाकृतियां बनाकर दिखाई. इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. सूरतगढ़ के आसमान में आज 9 एयरकारफ्ट्स ने धूम मचाई. मौका था वायुसेना की सूर्य किरण टीम के एयर शो का, जिसे देखने के लिए सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन के एयरबेस के समीप हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
वायुसेना अधिकारियों की ओर से गेट नंबर 2 से लोगों को निशुल्क पास के जरिए प्रवेश करवाया गया और जैसे ही आसमान में 9 हॉक एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी, तो लोगों ने हूटिंग कर इस नजारे का लुत्फ उठाया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक सूर्य किरण के विमानों ने आसमान में हवा में कलाबाजियां खाते हुए प्रदर्शन किया, जिसे देख लोगों रोमांचित हो गए. सूर्य किरण एयर शो के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए स्काई डाइविंग भी दिखाई गई, जिसमें पैराशूट के जरिए सेना के जांबाजों ने छलांग लगाते हुए अपने करतब दिखाए.