नई दिल्ली :भारतीय वायु सेना के C-17 विमान ने सिंगापुर से पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) और दुबई से पानागढ़र के लिए तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर मंगवाए हैं. इसके अलावा एक सी-17 वर्तमान में बैंकॉक से पानागढ़ एयरबेस के लिए 3 कंटेनरों को एयरलिफ्ट कर रहा है.
वहीं देश के अलग-अलग शहरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वायुसेना के विमान लगातार आसमान का रास्ता नाप रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल से रांची के लिए दो कंटेनर, लखनऊ से रांची के लिए दो और जोधपुर से जामनगर के दो कंटेनरों का परिचालन जारी है. इसके अलावा IAF C130 ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए नेवी मेडिकल टीम का एयरलिफ्ट किया.
शहरों में पहुंच रही ऑक्सीजन
वायुसेना के विमान को बड़ौदा से हिंडन एयरबेस तक 75 ऑक्सीजन सिलेंडर के एयरलिफ्टिंग के लिए तैनात किया गया है. भारतीय वायुसेना ने बताया कि IAF C-17 ने चंडीगढ़ से भुवनेश्वर तक दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, चार को हिंडन एयरबेस से रांची, चार को मुंबई से भुवनेश्वर, दो को चंडीगढ़ से रांची और एक के लिए इंदौर से जामनगर तक उड़ान भरी है.