नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में CAPF कर्मियों के लिए एयर कूरियर सेवा एक अप्रैल से निलंबित (Air courier service suspended) कर दी गई है. वरिष्ठ अर्धसैनिक बल अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि एयर कूरियर सेवा को निलंबित (Air courier service suspended) कर दिया गया है, क्योंकि गृह मंत्रालय ने इसे नवीनीकृत करने की मंजूरी नहीं दी.
अधिकारी ने बताया कि एयर कूरियर सेवा की फिर से बहाली अब इस पर निर्भर है कि गृह मंत्रालय कब कार्रवाई करता है. अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलवामा में भयानक आतंकी घटना, जिसमें 14 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी, के बाद गृह मंत्रालय ने सुविधा के लिए पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात सीएपीएफ, आईबी और एनडीआरएफ कर्मियों के लिए एयर कूरियर सेवा की सेवा प्रदान की थी.
निर्णय पर हैरानी:जब से सीएपीएफ में यह सेवा शुरू की गई है, गृह मंत्रालय ही इसका नवीनीकरण करता है. इससे पहले एयर कूरियर सेवा को 31 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 तक सात महीने का विस्तार मिला था. अधिकारी ने कहा कि इस तथ्य को देखते हुए कि सुरक्षाकर्मियों के परिवहन के लिए एयर कूरियर सेवा बहुत आवश्यक है, अचानक इस निर्णय ने सोचने पर मजबूर कर दिया है.