पुणे (महाराष्ट्र): पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयरएशिया इंडिया (Air Asia India) की फ्लाइट i5-1427 ने टेक-ऑफ रद्द कर दिया और तकनीकी कारण से वापस लौट गई. एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरएशिया इंडिया को देरी के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है.
पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई रद्द - Pune to Bengaluru flight cancelled
एयर एशिया इंडिया की एक फ्लाइट में कुछ तकनीकि समस्या आ जाने की वजह से उसको रनवे से वापस बे में लौटना पड़ा. यह गड़बड़ी पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 (Air Asia India Flight) में हुई.
एयरएशिया इंडिया
बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के चलते पुणे से बेंगलुरु जा रही Air Asia की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. तकनीकी खराबी के चलते टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा. विमान को रनवे से वापस बे में लौटाना पड़ा. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को देरी के लिए माफी मांगी है. एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान में 180 लोग सवार थे.
Last Updated : Nov 7, 2022, 7:54 AM IST