दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर अरबिया के विमान की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से कोच्चि आ रहे एयर अरेबिया के विमान की आज आपात लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट के मुताबिक विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Air Arabia
एयर अरबिया

By

Published : Jul 15, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:13 PM IST

कोच्चि : कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया जब शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब हो गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (CIAL) ने यह जानकारी दी. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

ट्वीट

सीआईएएल की ओर से मीडिया को दी गयी सूचना के अनुसार एयर अरबिया की उड़ान जी9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था. विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी. सीआईएएल ने कहा, 'विमान सुरक्षित रूप से रनवे संख्या-09 पर शाम सात बजकर 29 मिनट पर उतर गया. केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी. इसके बाद आठ बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया.'

ट्वीट

सीआईएएल के मुताबिक विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर एयर अरबिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. वहीं इस मामले पर डीजीसीए (DGCA) की ओर कहा गया कि शारजाह से कोच्चि जाने वाली एयर अरेबिया (Air Arabia) की उड़ान (जी9-426) में हाइड्रोलिक फेलियर मिला था. विमान रनवे पर सुरक्षित उतर गया और इंजन बंद कर दिया गया. इसके बाद विमान को बे मे ले जाया गया.

तकनीकी खराबी के बाद दिल्ली-वडोदरा इंडिगो फ्लाइट डायवर्ट :दिल्ली से वडोदरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडिगो ने कहा कि गुरुवार की रात को एहतियात के तौर पर एक सेकंड के लिए इंजन में कंपन के बाद उड़ान को डायवर्ट किया गया था. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई थी.

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली और वडोदरा के बीच चलने वाली एक इंडिगो की उड़ान 6ई-859 को 14 जुलाई 2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया.' प्रवक्ता ने कहा, 'पायलट को रास्ते में एक चेतावनी संदेश दिया गया था. एहतियात के तौर पर, पायलट ने आगे की जांच के लिए विमान को जयपुर की ओर मोड़ दिया. यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान में बैठाया गया.' इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है और जांच के आदेश दिए हैं.

पिछले कुछ दिनों के दौरान एयरलाइन के विमान रखरखाव तकनीशियन बड़ी संख्या में अपने कम वेतन और कोविड-19 महामारी के दौरान कम किए गए वेतन की बहाली की मांग के विरोध में सिक लीव (बीमारी के लिए छुट्टी) पर चले गए हैं. सामूहिक अवकाश के विरोध के बीच, इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों के पारिश्रमिक से संबंधित मुद्दों को निपटाने की प्रक्रिया में है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान का इंजन खराब हुआ, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details