लखनऊ : देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board-AIMPLB)ने ICSE बोर्ड की सातवीं कक्षा के इतिहास विषय की किताब में पैगंबर-ए-इस्लाम और हजरत जिब्राइल पर कार्टून शामिल किए जाने पर सख्त ऐतराज जताया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पुस्तक पर प्रतिबंध (demand of ban on the book) लगाया जाए. साथ ही प्रकाशक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
AIMPLB के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि हर मुसलमान अपने नबी को अपनी जान, अपने मां-बाप और अपनी संतान से भी ज्यादा प्यार करता है. वह नबी की शान में छोटी-सी भी निंदा सहन नहीं कर सकता है और पैगंबर-ए-इस्लाम की काल्पनिक छवि या कार्टून बनाना भी अपमान की श्रेणी में आता है.