नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ राज्य सरकारें इजराइल जैसी नीतियां अपना रहे हैं और बात-बेबात दलितों और मुसलमानों के मकानों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. लॉ बोर्ड द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी (Maulana Khalid Saifullah Rehmani) ने दावा किया कि कई शहरों में मुसलमानों और दलितों के मकानों पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं.
AIMPLB का आरोप, बात-बेबात मुसलमानों के मकानों पर चल रहे बुलडोजर - Maulana Khalid Saifullah Rehmani
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में सरकारें बात-बेबात के दलितों और मुसलमानों के मकानों पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं.
मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी
उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र और कुछ राज्य सरकारें देश में इजराइल जैसी नीतियां अपना रही हैं और बुलडोजर संस्कृति को बढ़ावा दे रही है जो देश के लिए आपत्तिजनक और शर्मनाक है. रहमानी ने आरोप लगाया कि भारत की छवि ऐसे लोकतांत्रिक देश की है जहां प्रत्येक नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन हाल-फिलहाल में सरकार का रुख बदलकर तानाशाही होता जा रहा है.