MP News: AIMIM ने लिखा दिग्विजय को पत्र, कांग्रेस दफ्तर में नमाज और कुर्बानी की मांग, नरोत्तम बोले- ये तो होना ही था चचा जान - एआईएमआईएम ने कांग्रेस ऑफिस में कुर्बानी की मांग की
असदुउद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में ईदुज्जुहा पर नमाज अदा करने और कुर्बानी की मांग की है. वहीं एआईएमआईएम के इस पत्र पर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम पर तंज कसा है.
दिग्विजय और औवेसी
By
Published : Jun 28, 2023, 10:13 PM IST
नरोत्तम का दिग्विजय पर तंज
भोपाल/।असदुउद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से पूछा है कि जिस तरह से कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में सुंदरकांड होता है क्या ईदुज्जुहा की विशेष नमाज अदा करने के साथ कुर्बानी की इजाजत दी जाएगी. ऑल इंडिया मजालिस ए एतेहादुल मुस्लिमीन के सचिव पीरजादा तौकीर ने लिखी है ये चिट्ठी और पूछा है कि राहुल गांधी ने देश से नफरत खत्म करने के लिए जो मोहब्बत की दुकान खोली है फिर उसमें आदिवासी और मुस्लिम भाईयों के त्योहारों से भेदभाव किसलिए. पीरजादा तौकीर की चिट्ठी को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया है.
क्या कांग्रेस दफ्तर में पढ़ने देंगे नमाज: एआईएमआईएम के मध्यप्रदेश के सचिव पीरजादा तौकीर निजामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मांग की है कि जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हिंदू देवी देवताओं की स्थापना होती है, सुंदर कांड के पाठ होते हैं. पार्टी हार्ड हिंदुत्व के रास्ते पर चलती दिखाई देती है. उसी तरह अब कांग्रेस क्या पीसीसी मुख्यालय में विशेष नमाज अदा करने की और ईद पर बकरे की कुर्बानी की अनुमति देगी क्या. पीरजादा तौकीर निजामी में तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोले हुए हैं और सद्भाव की बात करते हैं, लेकिन हैरत की बात ये है कि आदिवासी और मुसलमानों के त्योहारों की बात आए तो भेदभाव किया जाता है.
एआईएमआईएम ने लिखा दिग्विजय को पत्र
मुसलमान का केवल वोट बैंक बतौर इस्तेमाल:एआईएमआईएम के नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के नाम पर इमोशनल इस्तेमाल करती है. कांग्रेस को वोट इस तबके का सौ फीसदी चाहिए, लेकिन काम कांग्रेस भी संघ और बीजेपी के इशारे पर ही करती है. निजामी ने दिग्विजय सिंह को कहा कि अगर आप वाकई सैक्यूलर हैं. अगर वाकई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर हो आप. कांग्रेस दफ्तर में मोहब्बत की दुकान खुली है. तो दिग्विजय सिंह जी आप पीसीसी मुख्यालय में इदज्जुहा के मौके पर कुर्बानी के साथ विशेष नमाज अदा करने की इजाज़त दें. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा से ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होने कहा कि हमें इस बारे में कोई संज्ञान नहीं है.
नरोत्तम का दिग्विजय पर तंज, ये तो होना ही था चचा जान:वहीं इस मामले में इंदौर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया है. नरोत्तम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा यह तो होना ही था चाचा जान. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा जिंदगी भर आप हिंदू और हिंदुत्व का हलाला करते रहे. अब आपसे बकरे की हलाली के लिए डिमांड आ गई. इतना ही नहीं आप सर्वधर्म का जो चोला ओढ़े हुए हैं. इसको ओढ़कर आप जो हिंदू और हिंदुत्व को नकारते हैं, इसलिए आपके साथ ऐसा होना ही था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न खुदा ही मिला न विसाले सनम, ना इधर के रहे ना उधर के रहे. अब दिग्विजय सिंह आईएमएमआईएम का जवाब दें.