औरंगाबाद :ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) व छोटूभाई वासवा की अगुआई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) साथ मिलकर गुजरात में स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ेंगी. औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए गठबंधन की जीत का भरोसा जताया.
एआईएमआईएम व बीटीपी मिलकर लड़ेंगी गुजरात में स्थानीय चुनाव : इम्तियाज जलील - gujrat local body election
बिहार विधानसभा चुनावों में पांच सीट जीतकर चर्चा में आई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता काफी उत्साहित हैं. पार्टी अपना दायरा बढ़ाते हुए अब गुजरात में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. औरंगाबाद से पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने इस रणनीति का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर सफलता मिलने के बाद अब उनकी पार्टी गुजरात के राजनीतिक परिदृश्य में कदम रखने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि हमारा बीटीपी के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय चुनाव लड़ने की योजना है. हमारी अब तक गुजरात प्रदेश में कोई इकाई नहीं है, लेकिन अहमदाबाद और भरूच जैसी जगहों पर एआईएमआईएम समर्थक काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगले महीने के पहले सप्ताह में बीटीपी के साथ बातचीत के लिए मैं गुजरात जा रहा हूं, उसके बाद अपनी पार्टी के अध्यक्ष को पूरी रिपोर्ट सौंपूंगा. मौजूदा समय में गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं.