लखनऊ:यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में बहुत ही कम समय बचा हुआ है. सभी सियासी पार्टियां यूपी में अपने उम्मीदवार उतारकर ताल ठोकने में लग गई हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (मजलिस) भी एक-एक कर अपने प्रत्याशियों को यूपी चुनाव में उतार रही है. 3 सूची के बाद मजलिस पार्टी ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में अब तक 24 उम्मीदवार उतारे थे. वहीं गुरुवार देर शाम पार्टी कार्यालय से 3 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. जिसके बाद अब यूपी में AIMIM पार्टी ने कुल 27 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर दिए हैं. गुरुवार को जारी हुई प्रदेश कार्यालय से चौथी सूची में मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भीम सिंह बाल्यान का टिकट फाइनल किया गया है. बाराबंकी की कुर्सी सीट से AIMIM ने हाजी इंजिनियर कुमैल अशरफ खान को अपना उम्मीदवार चुना है. वहीं, बहराइच के नानपारा सीट पर मजलिस ने मौलाना लाइक को टिकट दिया है.