दिल्ली

delhi

गुजरात नगर निगम चुनाव: सूरत में ओवैसी बोले- हम यहां लोगों का दिल जीतने आए

By

Published : Feb 6, 2021, 10:08 PM IST

गुजरात के सभी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी पार्टी से उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह पहली बार है जब हम गुजरात आए हैं और हम एक साथ इतने स्थानों पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ विचार-विमर्श किया है.

gujarat civic polls
सूरत पहुंचने पर ओवैसी का हुआ जोरदार स्वागत

सूरत : गुजरात नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी आज शाम सूरत एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया.

सूरत पहुंचने पर ओवैसी का हुआ जोरदार स्वागत

गुजरात नगर निगम चुनाव को देखते हुए ओवैसी रविवार को भरूच में एक और अहमदाबाद में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में एआईएमआईएम ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

सूरत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भरूच जाऊंगा और भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है और वहां पर एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगा. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हमारी एक आम बैठक भी है. हम अपने प्रयास जारी रखेंगे और आशा करते हैं कि गुजरात की जनता हमें आशीर्वाद देगी. इसके साथ-साथ ओवैसी ने कहा कि जनता हमें प्यार और प्रार्थनाओं के साथ आशीर्वाद देगी. हम पहली बार आए हैं और इंशाल्लाह हम गुजरात के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.

भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ चर्चा की और हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं

गुजरात के सभी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी पार्टी से उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह पहली बार है जब हम गुजरात आए हैं और हम एक साथ इतने स्थानों पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ विचार-विमर्श किया है. मेरे आने से पहले हमारे सांसद और प्रवक्ता भरूच आए थे और हमने सोचा था कि हम स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे.

पढ़ें:केंद्र को माननी चाहिए प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें: सिसोदिया

सूरत में ओवैसी ने कहा कि लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारी पार्टी भाजपा को जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है. मैंने पहले भी कहा है कि मैं भारतीय राजनीति का प्रशंसक हूं. हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, हालांकि मैं अब तक गुजरात चुनावों में नहीं रहा हूं, कांग्रेस हार गई और भाजपा जीत गई है. हमने अभी तक चुनाव नहीं लड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details