हैदराबाद :एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) ने यूपी में माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर किए जाने पर निशाना साधा है. औवैसी ने कहा कि बीजेपी और यूपी सरकार एनकाउंटर कर कानून की धज्जियां उड़ा रही है. मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है.
औवैसी की ये प्रतिक्रिया उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ के उस ऑपरेशन के बाद सामने आई है, जिसमें उसने अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है.
तेलंगाना के निजामाबाद में एआईएमआईएम की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए. ओवैसी ने कहा कि 'जुनैद और नसीर को जिन लोगों ने मारा क्या उनका एनकाउंटर करोगो. नहीं करोगे. इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो.'
ओवैसी ने कहा कि 'मारो नसीर और जुनैद के कातिलों को. नहीं मारोगे. अब तक एक पकड़ा गया है, नौ फरार हैं.' औवैसी ने कहा कि नसीर और जुनैद के कातिलों का एनकाउंटर नहीं करोगे. ओवैसी ने कहा कि 'कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. एनकाउंटर नहीं तुम संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हो. तुम रूल ऑफ लॉ को कमजोर करना चाहते हो.'