नई दिल्ली : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को राज्यों में बार-बार हिंसा की घटनाओं के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. आगजनी रोकने में राज्यों की लगातार नाकामी पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है.
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. ओवैसी ने कहा, 'बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग लगा दी गई, मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया - इसके पीछे साजिश है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार जानते थे कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी वहां अशांति थी.'
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर राज्य में मुसलमानों में 'डर' पैदा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें कोई पछतावा नहीं है, उन्होंने कल एक इफ्तार में भी शिरकत की थी. सीएम नीतीश और तेजस्वी राज्य के मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं.' एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इसके लिए हमेशा राज्य सरकार जिम्मेदार होती है.