नई दिल्ली : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में एक निजी बिल पेश किया है, जिसका उद्देश्य सांसद बनने के लिए आयु सीमा 25 साल से घटाकर 20 साल करने का अनुरोध किया गया है. ओवैसी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश की 53 प्रतिशत जनता 25 साल से कम उम्र की है. लेकिन उन्हें राजनीतिक व्यवस्था से बाहर रखा गया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं लोकसभा में एक बिल लेकर आया हूं. इसमें चुनाव लड़ने की उम्र घटाने की मांग की गई है. हमारे बिल के मुताबिक सांसद या विधायक बनने के लिए 20 साल की उम्र होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एमएलसी बनने के लिए 22 साल और राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए 25 साल की उम्र होनी चाहिए.