दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में ओवैसी का प्राइवेट बिल, सांसद बनने के लिए आयु सीमा घटाने का प्रस्ताव - राज्यसभा ओवैसी 25 साल

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्राइवेट बिल के जरिए सांसद बनने की आयु घटाने की मांग की है. उन्होंने अपने बिल में लोकसभा का सदस्य बनने के लिए आयु सीमा 20 साल रखने का अनुरोध किया है. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए उन्होंने 25 साल आयु रखने का प्रस्ताव दिया है.

AIMIM MP Owaisi
ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम

By

Published : Aug 5, 2022, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में एक निजी बिल पेश किया है, जिसका उद्देश्य सांसद बनने के लिए आयु सीमा 25 साल से घटाकर 20 साल करने का अनुरोध किया गया है. ओवैसी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश की 53 प्रतिशत जनता 25 साल से कम उम्र की है. लेकिन उन्हें राजनीतिक व्यवस्था से बाहर रखा गया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं लोकसभा में एक बिल लेकर आया हूं. इसमें चुनाव लड़ने की उम्र घटाने की मांग की गई है. हमारे बिल के मुताबिक सांसद या विधायक बनने के लिए 20 साल की उम्र होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एमएलसी बनने के लिए 22 साल और राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए 25 साल की उम्र होनी चाहिए.

भाजपा ने ओवैसी के बिल का विरोध किया है. ओवैसी ने कहा कि मेरे बिल का उद्देश्य मनमाने ढंग से वोट डालने और चुनाव लड़ने से रोकना भी है.

ये भी पढे़ं : चार बच्चों के पिता सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर दिन भर होते रहे ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details