दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर जांच टीम ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट - attack on Owaisi

यूपी में एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर शुक्रवार को जांच टीम ने क्राइम सीन रि-क्रिएट किया. हमले की जांच को लेकर टीम छिजारसी टोलप्लाजा पर पहुंची.

probe-team-recreated-crime-scene
जांच टीम ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट

By

Published : Feb 4, 2022, 10:33 PM IST

हापुड़: एआईएमआईएम के अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM president asaduddin owaisi) पर छिजारसी टोलप्लाजा पर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को जांच टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची. टीम ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. टीम ने आरोपियों और असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी की दूरी नापी और अन्य साक्ष्य एकत्र किए.

गुरुवार की शाम मेरठ के किठौर से जनसभा को संबोधित कर दिल्ली वापस जाते समय हापुड़ के छिजारसी टोलप्लाजा पर ओवैसी की गाड़ियों के काफिले पर दो युवकों ने फायरिंग की थी. इसमें असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन गोलियां लगी थीं. हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दिया है.
दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक आल्टो कार भी बरामद हुई. इस वारदात को लेकर शुक्रवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी गाजियाबाद के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुधीर कुमार ने विशेषज्ञ जांच टीम के साथ वारदात स्थल और गाड़ी का निरीक्षण किया. संयुक्त निदेशक की जांच टीम में विशेषज्ञ जांच अधिकारियों के अलावा हापुड़, गाजियाबाद की फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

फॉरेंसिक टीम ने पुलिसकर्मियों के सादे कपड़े में गोली चलाने के क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. संयुक्त निदेशक ने बताया कि आरोपियों ने कितनी दूरी और किस एंगल से गोली चलाई गई. विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर साक्ष्य एकत्रित करने की कार्रवाई भी की गई. जिस गाड़ी पर आरोपियों ने फायरिंग की थी. जांच टीम ने उस कार की भी बारीकी से जांच की. कार की बायीं साइड में नीचे गोली के तीन निशान मिले हैं.

पढ़ें- लोक सभा में बोले ओवैसी, नहीं लेंगे Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्री अमित शाह देंगे बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details